20.1 C
Lucknow
Monday, February 3, 2025

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की वापसी

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टीम का एलान कर दिया है। न्यूजीलैंड ने रविवार सुबह अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) को भी टीम में जगह मिली है।

यह भी पढ़ें-बिना टॉस के ही रद्द हुआ अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का टेस्ट, बारिश बनी वजह

विलियमसन (Kane Williamson) 14 महीने बाद वनडे टीम में लौटे हैं। उन्होंने अपने देश के लिए आखिरी (New Zealand) वनडे मैच वनडे वर्ल्ड कप-2023 का सेमीफाइनल खेला था जो नवंबर में हुआ था। विलियमसन ने अपने क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपने आप को बाहर रखने का फैसला किया था। वह इस दौरान सिर्फ टेस्ट मैच खेल रहे थे।

न्यूजीलैंड (New Zealand) को आईसीसी इवेंट्स में अधिकतर मौकों पर नाकामयाबी मिली है। इस बार उसकी कोशिश होगी कि सात साल बाद लौट रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब वो अपने नाम करे। वनडे के लिहाज से उसकी बल्लेबाजी मजबूत है और विलियमसन के आने से तो इसे और ताकत मिली है। न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम में डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र जैसे बल्लेबाज हैं जो कम समय में अपने आप को साबित कर चुके हैं। डेरिल मिचेल और विलियमसन टीम को गहराई देने का काम करेंगे।

टीम की गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन जैसा नाम है। उनके अलावा नाथन स्मिथ से टीम को काफी उम्मीदें हैं। मिचेल ब्रेसवेल और सैंटनर से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। पाकिस्तान (Pakistan) और यूएई की पिचों को देखते हुए इन दोनों का रोल अहम है। ग्लेन फिलिप्स की फिरकी भी टीम के लिए काफी उपयोगा साबित हो सकती है।

Tag: #nextindiatimes #NewZealand #ChampionsTrophy

RELATED ARTICLE

close button