झारखंड। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) का एस्कॉर्ट वाहन मंगलवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त (accident) हो गया। हादसे में एक सुरक्षाकर्मी (soldiers) की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एस्कॉर्ट वाहन (escort vehicle) मंगलवार रात करीब दो बजे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) को सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगोड़ा में उतारकर लौट रहा था।
यह भी पढ़ें-चंपई सोरेन के घर से हटाया गया JMM का झंडा, गुपचुप पहुंचे दिल्ली; बोले ये बात…
इसी बीच सरायकेला-कांड्रा मुख्य हाईवे पर मुड़िया के पास किसी अज्ञात वाहन से उसकी भिड़ंत हो गई। उधर हादसे (accident) की जानकारी मिलते ही ग्रामीण के साथ आलाधिकारी और पुलिस (police) टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद हादसे (accident) में घायल सभी लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया। जबकि मृतक के शव को भी सदर अस्पताल (Hospital) ले जाया गया।

घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया। हादसे (accident) में मरने वाले चालक का नाम विनय बनसिंह (45) है। वह पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड के भोया गांव का रहने वाला था। गौरतलब है कि मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) मंगलवार की देर रात दिल्ली से सरायकेला लौटे थे। वे पहले दिल्ली से कोलकाता पहुंचे।
वहां से वे सड़क मार्ग से सरायकेला के जिलिंगगोला स्थित अपने आवास आए। उन्हें आवास पर छोड़ने के बाद उनकी सुरक्षा में लगे जवान (soldiers) देर रात पुलिस लाइन लौट आए। पुलिस लाइन लौटने के दौरान मुड़िया गांव के पास किसी अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा (accident) हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tag: #nextindiatimes #soldiers #ChampaiSoren