23.5 C
Lucknow
Sunday, January 26, 2025

AI स्टार्ट-अप की CEO सूचना सेठ ने क्यों ली अपने बेटे की जान, इस नोट से हुआ खुलासा

Print Friendly, PDF & Email

गोवा। अपने चार साल के बेटे की हत्या के बाद गिरफ्तार हुई एआई (AI) स्टार्ट-अप की सीईओ (CEO) सूचना सेठ (Suchana Seth) के बैग से एक नोट बरामद हुआ है। गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि सूचना सेठ (Suchana Seth) के बैग से बरामद आईलाइनर से लिखा एक नोट (note) मिला है, जिससे पता चला है कि वह अपने चार साल के बेटे की कस्टडी को लेकर परेशान थी, जिसकी वजह से उसने मासूम की हत्या की।

यह भी पढ़ें-बिलकिस बानो केस के एकमात्र गवाह ने आरोपियों के लिए की ऐसी मांग…

सूचना सेठ (Suchana Seth) को उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या के आरोप में सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था। वह और उस पति अलग हो चुके थे और उनके तलाक की कार्यवाही चल रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके (Suchana Seth) बैग से एक नोट मिला, जिस टिशू पेपर पर आईलाइनर से लिखा हुआ था। उन्होंने कहा, “हम नोट (note) में लिखी बात का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन इतना पता चला है कि वह अपने बच्चे की कस्टडी को लेकर परेशान थी।”

अधिकारी ने बताया कि यह नोट (note) उस बैग में नहीं मिला, जिसमें उसने (Suchana Seth) अपने बेटे की हत्या करने के बाद उसका शव भरा था। पुलिस ने कहा कि एक अदालत ने उसके पति वेंकट रमन को अपने बच्चे से मिलने का अधिकार दिया था। यह बात आरोपी महिला को रास नहीं आई थी। सेठ (Suchana Seth) को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह टैक्सी से बेंगलुरु पहुंचने की कोशिश कर रही थी।

Suchana Seth News: सूचना सेठ, शव वाला बैग और वो तीसरा शख्स... रास्ते में  कब-क्या हुआ, 'कातिल' मां की कहानी, ड्राइवर की जुबानी - Suchana Seth Asked  Why We Stopped at a

अधिकारी ने बताया कि वह 6 जनवरी को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा (North Goa) में सर्विस अपार्टमेंट में चेक इन किया था। एक अधिकारी ने पहले कहा था कि दो दिन वहां रहने के बाद, उसने अपार्टमेंट के कर्मचारियों को बताया कि वह कुछ काम के लिए बेंगलुरु जाना चाहती है और उनसे टैक्सी की व्यवस्था करने को कहा। उसे टैक्सी यात्रा के दौरान गिरफ्तार किया गया था। बच्चे के पिता ने इंडोनेशिया (Indonesia) से लौटकर बेटे का अंतिम संस्कार किया।

Tag: #nextindiatimes #SuchanaSeth #note #murder

RELATED ARTICLE

close button