मुंबई। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika) की शादी के फंक्शंस शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को कपल की संगीत सेरेमनी (sangeet ceremony) हुई। सेरेमनी में इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने परफॉर्म किया। परफॉर्म करने के लिए बीबर शुक्रवार सुबह मुंबई पहुंचे और देर रात लौट भी गए।
यह भी पढ़ें-Anant-Radhika Pre Wedding का दूसरा दिन, आज जंगल सफारी करेंगे मेहमान
मुंबई के BKC स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में हुए इस फंक्शन में अंबानी परिवार ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या का भी सम्मान किया। नीता और मुकेश अंबानी ने तीनों को स्टेज पर बुलाकर गले लगाया। संगीत सेरेमनी (sangeet ceremony) में सलमान खान और अर्जुन कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी स्टेज परफॉर्मेंस दी।

इस मौके पर पूरा अंबानी परिवार (Ambani family) भी स्टेज पर नजर आया। फैमिली ने ‘ओम शांति ओम’ के गाने ‘दीवानगी-दीवानगी’ पर परफॉर्म किया। सेरेमनी (sangeet ceremony) में बॉलीवुड से सलमान खान, वरुण धवन, शाहिद कपूर और जान्हवी कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। इस संगीत नाइट (sangeet ceremony) में अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे थे।

(sangeet ceremony) में अनंत (Anant Ambani) ने ब्लैक बेस पर गोल्डन वर्क वाला सूट पहना था, वहीं राधिका (Radhika Merchant) ने हैवी गोल्डन ऑफ शोल्डर टॉप वाले लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही थी। राधिका (Radhika Merchant) ने अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए सिंपल मेकअप को चुना था, उन्होनें न्यूड शेड की लिप्सटिक के साथ आंखो पर लाइट मेकअप किया था। वहीं अगर बात करें उनके हेयर स्टाइल की तो उन्होनें बालों को खुला रखा था। हाथ में मोटे से डॉयमंड ब्रेसलेट के साथ वो बेहद खूबसूरत लग रही थी।
Tag: #nextindiatimes #sangeetceremony #AnantAmbani