30.3 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

टूट गया युद्धविराम, इजरायल ने हिजबुल्लाह पर किया सबसे बड़ा एयर स्ट्राइक

बेरूत। अमेरिका और फ्रांस के प्रयासों से लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) और इजराइल के बीच 60 दिनों से चला आ रहा संघर्ष विराम (ceasefire) आखिरकार टूट गया है। यह स्थिति तब पैदा हुई जब हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने इजराइल (Israel) के कब्जे वाले माउंट डोव क्षेत्र में दो मोर्टार दागे। इजराइली सुरक्षा बलों (IDF) ने सोमवार शाम लेबनान में ताबड़तोड़ हवाई हमले कर लोगों की नींद उड़ा दी।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने फिर उठाया अदाणी का मुद्दा, संसद में चौथे दिन भी जमकर हंगामा

आईडीएफ की इस कार्रवाई में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी इजराइली अखबार की एक रिपोर्ट में IDF के हवाले से दी गई। इसमें कहा गया कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के लड़ाकों और उसके रणनीतिक हथियार केंद्रों पर दर्जनों हमले किए। हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने सोमवार को दावा किया कि उसने पिछले हफ्ते लागू हुए संघर्ष विराम समझौते के इजराइल (Israel) द्वारा बार-बार उल्लंघन के जवाब में मोर्टार दागे।

इजराइल (Israel) ने तुरंत इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। लेबनानी अखबार द नेशनल के मुताबिक सोमवार शाम दक्षिणी लेबनान (Lebanon) में इजराइली हवाई हमलों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। एक हफ्ते से भी कम समय की शांति के बाद लेबनान में फिर से लड़ाई शुरू हो गई है।

लेबनान (Lebanon) की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि बिंट जेबिल के हारिस गांव पर हुए हवाई अटैक में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। वहीं तलौसा पर हुए हमले में चार लोगों की मौत की सूचना है। दिन में पहले हुए अलग-अलग हमलों में लेबनानी सुरक्षा बलों के एक सदस्य सहित दो लोग मारे गए।

Tag: #nextindiatimes #Hezbollah #Israel

RELATED ARTICLE

close button