30 C
Lucknow
Sunday, July 7, 2024

CTET परीक्षा के लिए CBSE ने जारी किए एडमिट कार्ड, इस दिन होगी परीक्षा

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के जुलाई 2024 सत्र का आयोजन इस रविवार, 7 जुलाई को किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों (candidates) को प्रवेश पत्र (CTET Admit Card July 2024) जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें-सीबीएसई ने CTET के लिए जारी की एग्जाम सिटी स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

CBSE बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि का औपचारिक ऐलान नहीं किया था, लेकिन पूर्व सत्रों की परीक्षाओं के पैटर्न के मुताबिक एडमिट कार्ड (admit card) परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले जारी किए जाते रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि CBSE CTET एडमिट कार्ड 2024 (admit card) को आज यानी शुक्रवार, 5 जुलाई को जारी कर देगा, जिसे अब जारी कर दिया गया है।

CBSE ने CTET जुलाई 2024 सत्र के लिए प्रवेश पत्र (admit card) जारी किए जाने से पहले आवेदन किए उम्मीदवारों (candidates) को आवंटित परीक्षा की शहर की जानकारी के लिए एडवांस एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप को 25 जून को ही जारी कर दिया था ताकि उम्मीदवार (candidates) समय रहते अपना एग्जाम-डे ट्रैवल प्लान बना सकें। सीटीईटी जुलाई 2024 का आयोजन सीबीएसई द्वारा इस रविवार, 7 जुलाई को किया जाना है।

CTET जुलाई 2024 एडमिट कार्ड (admit card) डाउनलोड करने के लिए आवेदकों (candidates) को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या की आवश्यकता होगी। एडमिट कार्ड (admit card) में परीक्षा स्थल का पता होगा जहां उम्मीदवार को उपस्थित होना है। इसके अलावा नाम, परीक्षा तिथि, परीक्षा समय, पेपर विवरण और परीक्षा-दिन के दिशा-निर्देश भी होंगे। उम्मीदवारों (candidates) को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर वैध सरकारी-अनुमोदित आईडी प्रूफ के साथ सीटेट हॉल टिकट 2024 ले जाना आवश्यक है।

Tag: #nextindiatimes #CTET #CBSE #admitcard

RELATED ARTICLE