नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों का डमी दाखिला (dummy admission) करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की है। इसके तहत 21 स्कूलों की संबद्धता छीन ली है, जिनमें 16 स्कूल दिल्ली और पांच राजस्थान के हैं। दिल्ली के छह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों (schools) का दर्जा घटाकर माध्यमिक किया गया है।
यह भी पढ़ें-छात्रों को सौगात; PM विद्यालक्ष्मी योजना को मिली मंजूरी, खाते में आएंगे 10 लाख
जिन स्कूलों (schools) की संबद्धता वापस ली गई है, उनमें पढ़ने वाले छात्र अपना वर्तमान सत्र पूरा कर सकेंगे। अगले सत्र से स्कूलों (schools) पर कार्रवाई लागू होगी। यह कदम सितंबर में राजस्थान और दिल्ली के विद्यालयों में किए गए औचक निरीक्षण (inspection) के बाद उठाया गया है, जिसमें कई खामियां पाई गई थीं।
सीबीएसई (CBSE) के मुताबिक कार्रवाई के दायरे में आए स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी बड़ी संख्या में अनुपस्थित थे। अभ्यर्थियों और अभिलेखों का रख-रखाव भी ठीक नहीं था। स्कूलों की संबद्धता और परीक्षा उपनियमों के अनुसार, छात्रों की नियमित उपस्थिति के मानदंडों की जांच के लिए सितंबर में राजस्थान और दिल्ली में स्कूलों (schools) का औचक निरीक्षण किया गया था।

सीबीएसई (CBSE) के सचिव ने बताया कि सभी 27 डमी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 30 दिन में जवाब मांगा गया है। सीबीएसई (CBSE) की ओर से कहा गया कि डमी या बिना-उपस्थित दाखिलों (dummy admission) का चलन स्कूली शिक्षा के मूल उद्देश्य के विपरीत है। इससे छात्रों के सामान्य विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस मुद्दे के समाधान के लिए हम डमी स्कूलों के प्रसार को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठा रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #CBSE #dummyadmission