कोलकाता। Kolkata Doctor Murder Case में आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में ट्रेनी महिला डाक्टर से दरिंदगी की घटना की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई (CBI) के अनुसार वारदात की रात मुख्य आरोपित कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर संजय रॉय (Sanjay Roy) को किसी ने फोन करके अस्पताल में बुलाया था।
यह भी पढ़ें-कोलकाता केस में CBI ने आरोपी संजय रॉय के दांत और लार के लिए नमूने
सीबीआई (CBI) सूत्रों ने बताया कि संजय के मोबाइल फोन की कॉल लिस्ट को खंगालने पर पता चला है कि वारदात की रात और सुबह संजय (Sanjay Roy) की किसी से मोबाइल पर बातचीत हुई थी। सीबीआई (CBI) उस व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है। Kolkata Doctor Murder Case के प्रतिवाद में आज फिर ‘रिक्लेम द नाइट’ अभियान होने जा रहा है। इस बार जूनियर डाक्टरों की ओर से इसका आह्वान किया गया है, जो एक महीने से अधिक समय से हड़ताल पर हैं और पांच दिनों से स्वास्थ्य भवन के सामने धरने पर बैठे हैं।
उनका कहना है कि घटना को एक माह से भी अधिक समय हो चुका है लेकिन Kolkata Doctor Murder Case में राज्य सरकार (state government) की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे वे काफी निराशा हैं। मालूम हो कि ठीक एक माह पहले 14 अगस्त को पहली बार ‘रिक्लेम द नाइट’ अभियान (campaign) हुआ था। आज चौथी बार यह होने जा रहा है।
उधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मिलने स्वास्थ्य भवन पहुंचीं। इस दौरान डॉक्टरों ने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि वह यहां दीदी के तौर पर डॉक्टरों से मिलने आई हैं। ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से मिलने के लिए दो घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वे बैठक स्थल पर नहीं आए। इसके बाद कहा कि वह पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।
Tag: #nextindiatimes #CBI #KolkataDoctorMurderCase