23.7 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

ED की हिरासत से सीबीआई ने के. कविता को किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

हैदराबाद। दिल्ली शराब नीति केस में बीआरअस की नेता (BRS leader) के कविता मुसीबतें थमने का नाम नहीं रही हैं। अब सीबीआई (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में उनको गिरफ्तार किया है। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में हैं। सीबीआई ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें-शराब घोटाला: BRS नेता को बड़ा झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज

सीबीआई (CBI) के अधिकारियों ने हाल में एक विशेष अदालत से अनुमति लेने के बाद जेल के अंदर कविता से पूछताछ की थी। बीआरएस नेता (BRS leader) से सह-आरोपी बुच्ची बाबू के फोन से बरामद व्हाट्सऐप चैट और एक भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई थी। आम आदमी पार्टी (AAP) को कथित तौर पर आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में बदलाव के लिए रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपये दिए गए थे।

सूत्रों ने बताया कि इन पहलुओं पर कविता से पूछताछ के लिए सीबीआई (CBI) अधिकारी शनिवार को तिहाड़ जेल गए थे। बता दें कि ईडी (ED) ने इस मामले में के कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से हिरासत में लिया था। उन्हें अगले दिन दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया। जहां से उन्हें सात दिनों के लिए ईडी (ED) की हिरासत में भेज दिया गया था और 23 मार्च को अदालत ने केंद्रीय एजेंसी को उनकी तीन और दिनों की हिरासत दी थी।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने 9 अप्रैल दिन मंगलवार को के. कविता की न्यायिक हिरासत (judicial custody) 14 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। इससे पहले शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में उनसे पूछताछ करने की अनुमति दे दी थी।

Tag: #nextindiatimes #ED #CBI #BRSleader

RELATED ARTICLE

close button