26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

केजरीवाल पर CBI का शिकंजा, तिहाड़ से लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ईडी (ED) के बाद अब आज सीबीआई (CBI) उन्हें दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार करेगी। मंगलवार रात सीबीआई (CBI) तिहाड़ जेल पहुंची थी, जहां उसने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से इस मामले में पूछताछ की थी।

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को फिर से लगा झटका, हाईकोर्ट से नहीं मिली बेल

सीबीआई (CBI) केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज तिहाड़ जेल से लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट जाएगी जहां सुबह 10 बजे से सुनवाई शुरू होनी है। बता दें कि आज ही केजरीवाल को अपनी बेल बाबत सुप्रीम कोर्ट में भी पेश होना है। कल उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट (High Court) ने झटका देते हुए बेल देने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट का कहना है कि निचली अदालत की वेकेशन बेंच ने सारे तथ्यों को ठीक से नहीं देखा।

सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे। यहां सुबह 10 बजे से सुनवाई शुरू होगी। केंद्रीय जांच एजेंसी मंगलवार रात दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित सवालों के साथ तिहाड़ जेल पहुंची थी। यहां अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से सीबीआई ने इस पर सवाल पूछे थे। आज माना जा रहा है कि सीबीआई (CBI) केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है।

दिल्ली हाई कोर्ट (High Court) ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि निचली अदालत की वेकेशन बेंच ने सारे तथ्यों को ठीक से नहीं देखा। जस्टिस जैन ने कहा कि उसे जमानत आवेदन पर बहस करने के लिए ईडी (ED) को समान अवसर देना चाहिए था। इसका मतलब है कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अभी जेल में ही रहेंगे। जमानत पर अंतरिम रोक लगाते हुए इस मामले में हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।

Tag: #nextindiatimes #ED #CBI #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button