28.1 C
Lucknow
Wednesday, August 20, 2025

बंगाल में दो TMC नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

पश्चिम बंगाल। सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को बंगाल में टीएमसी (TMC) के दो नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी साल 2021 में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में की गई। सीबीआई (CBI) ने बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के काठी इलाके में टीएमसी (TMC) नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा। 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें-ममता सरकार को हाईकोर्ट का आदेश,-‘शाहजहां शेख को जल्द CBI को सौंपिए’

CBI ने 2021 में चुनाव के बाद हुई हिंसा में BJP कार्यकर्ता की हत्या की चल रही जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के काथी में दो तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं के घर पर छापा मारा। CBI अधिकारियों की एक टीम ने जांच के सिलसिले में काठी ब्लॉक नंबर 3 TMC नेता देबब्रत पांडा और एकऔर ब्लॉक अध्यक्ष नंददुलाल मैती के घरों पर छापा मारा।

जन्मेजय दोलुई की हत्या के संबंध में दर्ज FIR में पांडा, नंददुलाल के बेटे और 52 लोगों को आरोपी बनाया गया है। भाजपा कार्यकर्ता (BJP worker) दोलुई की 2021 विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव बाद हुई हिंसा में हत्या कर दी गई थी। सीबीआई (CBI) ने कहा कि इस सिलसिले में 30 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन कोई भी नहीं आया।

उन्होंने कहा – हम इन लोगों के घर छापेमारी कर रहे हैं। हमें उनसे पूछताछ करने की जरूरत है। सीबीआई अफसर (CBI officer) ने बताया कि पांडा और नंददुलाल के बेटे का नाम 52 अन्य आरोपियों के साथ एफआईआर में है। हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता जन्मेजय दुलाई की मौत हुई थी। सीबीआई अफसरों ने बताया कि आरोपियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ भी होगी।

Tag: #nextindiatimes #CBI #TMC #officer

RELATED ARTICLE

close button