25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

कोलकाता केस में CBI ने आरोपी संजय रॉय के दांत और लार के लिए नमूने

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्‍ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने गुरुवार ने कोलकाता डॉक्‍टर रेप व मर्डर मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय रॉय (Sanjay Roy) के दांतों के निशान (Dental impression) और लार के नमूने लिए है, जो कि इस केस में अहम सबूत साबित हो सकते हैं क्योंकि डॉक्‍टर (doctor) के शरीर पर काटने के निशान मिले थे।

यह भी पढ़ें-कोलकाता कांड में संदीप घोष के कई ठिकानों पर ED का छापा

सीबीआई (CBI) के एक अधिकारी ने बताया कि टीम बुधवार रात प्रेसीडेंसी जेल पहुंची, जहां आरजी कर अस्पताल की महिला डॉक्टर (doctor) से रेप और हत्‍या के आरोप में बंद आरोपी संजय रॉय (Sanjay Roy) से पूछताछ की। पूछताछ पांच घंटे तक चली। इसी दौरान सीबीआई की टीम ने आरोपी संजय रॉय के दांतों के निशान और लार के नमूने भी लिए हैं।

सीबीआई (CBI) के अधिकारियों ने आरोपी से एक नरम वस्तु पर कभी हल्‍के तो कभी तेज से काटने के लिए बोला। इस तरह उसके दांतों के निशान लिए गए। इन नमूनों को जांच के लिए केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) भेजा गया है। बता दें कि सीबीआई (CBI) ने कोलकाता कोर्ट में आरोपी संजय (Sanjay Roy) से जेल में पूछताछ करने और न्यायिक हिरासत के दौरान दांत के निशान लेने की अनुमति मांगी थी, जिसे अदालत ने बुधवार को मंजूर कर लिया था।

एजेंसी ने सीबीआई (CBI) के एक अधिकारी के हवाले से बताया महिला डॉक्टर के शव पर काटने के कई निशान मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई थी।फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने महिला डॉक्‍टर (doctor) के शव से लार के नमूने भी एकत्र किए थे।अब संजय रॉय (Sanjay Roy) के दांतों के निशान और उसकी लार के नमूनों की फॉरेंसिक जांच में पता लगाया जाएगा कि शव पर मिले दांत के निशान और लार संजय रॉय की थी या नहीं।

Tag: #nextindiatimes #CBI #SanjayRoy #doctor

RELATED ARTICLE

close button