नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ आखिरकार सीबीआई (CBI) ने सोमवार को राउज एवेन्यु कोर्ट (Rouse Avenue Court) में चार्जशीट दाखिल कर दी है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ सीबीआई (CBI) की यह बड़ी कार्रवाई है।
यह भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी को नया कार्यालय आवंटित, अब ये हुआ नए दफ्तर का पता
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने राउज एवेन्यू (Rouse Avenue) स्थित विशेष सीबीआई (CBI) अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया। यह आरोप पत्र हाई-प्रोफाइल शराब मामले से संबंधित कथित अनियमितताओं की चल रही जांच का हिस्सा है। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 200 पेज का आरोप पत्र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दाखिल किया था।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में ईडी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन वे अभी भी जेल में हैं क्योंकि सीबीआई (CBI) ने उन्हें संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि अभी तक केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वकील अभिषेक मनु सिंघवी यह दलील देते रहते थे कि सीबीआई ने उनके क्लाइंट को इंश्योरेंस अरेस्ट किया है।
हालांकि सीबीआई (CBI) ने इसका विरोध किया था। इससे पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने कहा था कि केजरीवाल के साथ ‘राजनीतिक कैदी’ जैसा व्यवहार किया जा रहा है। पार्टी ने जोर देकर कहा कि पार्टी सुप्रीमो का शुगर लेवल 3 जून से 7 जुलाई के बीच करीब 34 बार 50 से नीचे आया। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज सोमवार को उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की शराब नीति घोटाले में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत याचिका पर भी सुनवाई करेगा।
Tag: #nextindiatimes #CBI #ArvindKejriwal