नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले (liquor scam) से संबंधित मामले में जांच एजेंसी को मंगलवार को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बुधवार को संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति मिल गई। आज सीएम केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई (CBI) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें-आतिशी से मिलने अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव, केजरीवाल पर कही बड़ी बात
सीबीआई ने आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अदालत में पेश किया था और उन्हें गिरफ्तार करने की अनुमति मांगी थी दिल्ली की अदालत ने सीबीआई (CBI) को इजाजत दी कि वे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करें, उसके बाद ही सीबीआई (CBI) ने उन्हें गिरफ्तार किया। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अभी न्यायिक हिरासत में जेल में ही हैं। सीबीआई की गिरफ्तारी से उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगी।

सीबीआई (CBI) उनसे शराब घोटाला मामले में पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी, जिसकी वजह से वे अभी जेल में ही हैं। सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पूछताछ की थी और शराब घोटाला मामले में उनका बयान दर्ज किया था।
सीबीआई (CBI) की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हाईकोर्ट द्वारा उनकी जमानत पर स्टे लगाए जाने के खिलाफ दायर याचिका को वापस ले लिया। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कहा कि वह हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत पर रोक लगाए जाने के आदेश के खिलाफ ठोस अपील दायर करना चाहते हैं।
Tag: #nextindiatimes #CBI #ArvindKejriwal