17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

गुफाएं, हवामहल और…Bigg Boss 18 के घर की पहली झलक आई सामने

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। Colors TV के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Big Boss 18) कल से शुरु हो रहा है। हर साल की तरह इस साल भी इस रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ही रहेंगे। इस साल की थीम ‘समय का तांडव’ है। बता दें यह शो अतीत, वर्तमान और भविष्य की थीम पर आधारित होगा। Big Boss 18 का घर (house) भी इसी थीम के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें-‘Big Boss 18’ का प्रोमो रिलीज, इस बार इस मजेदार थीम पर आधारित होगा शो

इस घर (house) में गुफाएं, किले, मूर्तियां, और मिट्टी के बर्तन भी देखने को मिलेंगे। इस साल बिग बॉस (Big Boss 18) के घर में छिपे हुए प्रवेश द्वार, छिपे हुए दरवाजे, कैमरे और कुछ ऐसी जगहें हैं जिन्हें आसानी से नहीं देखा जा सकता है। बगीचे में प्रवेश करते ही आपको एक विशाल स्तंभ दिखाई देगा। वहां से एक सड़क बिग बॉस के घर की ओर जाती है। बाथरूम (bathroom) की थीम तुर्की हम्माम से प्रेरित है और इसमें बैठने की जगह के साथ प्रवेश द्वार पर एक बड़ा ट्रोजन हॉर्स है।

बिग बॉस (Big Boss 18) के घर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। लिविंग रूम बहुत खूबसूरत है। एक कोने में बैठने की व्यवस्था है और बीच में एक बड़ी डाइनिंग टेबल है। किचन (kitchen) को एक गुफा की तरह डिजाइन किया गया है, जबकि बेडरूम एक महल जैसा दिखता है। घर में एक जेल भी है, जो किचन और बेडरूम के बीच में है। आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने बताया कि, इस आलीशान घर को बनाने में 200 मजदूरों ने 45 दिनों तक कड़ी मेहनत की है।

इस घर (house) का काम ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Big Boss 18) के खत्म होने के बाद शुरू हुआ था। ओमंग ने कहा, “सेट बनाने में 45 दिन लगे, ओटीटी के तुरंत बाद काम शुरू हुआ। घर को डिजाइन करने में काफी दिन लगता है, लेकिन अगर फर्श हो तो ज्यादा समय लगता है। सबसे पहले इस पर काम करना होगा। बेडरूम (bathroom) में सीढ़ियां इस साल का सबसे जटिल विचार था, शायद इसी वजह से इस साल यह प्रतियोगियों को बोर करेगी।”

Tag: #nextindiatimes #BigBoss18 #house

RELATED ARTICLE

close button