30.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

बिहार में भाजपा प्रत्याशी पर फायरिंग मामले में नौ पर केस, SIT गठित

पटना। बिहार (Bihar) के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा (BJP) प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के काफिले (convoy) पर शनिवार को हुई फायरिंग के मामले में दर्ज प्राथमिकी (FIR) में नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें-नंदीग्राम में TMC और BJP कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष, एक महिला की मौत

निवर्तमान (BJP) सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने आरोप लगाया है कि शनिवार की शाम मसौढ़ी इलाके में उन पर फायरिंग की गई और एक समर्थक का सिर फोड़ दिया गया। पटना (पूर्वी) के पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने बताया कि इस मामले में सांसद यादव के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन किया गया है। प्राथमिकी (FIR) में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दरअसल, भाजपा (BJP) समर्थकों ने यह आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि स्थानीय विधायक रेखा देवी तिनेरी गांव के पास एक मतदान केंद्र (polling station) पर गई थीं। इसके बाद आरोप है कि राजद समर्थकों ने मुखिया रीना कुमारी के पति शशि शर्मा पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई की गई।

बताया जाता है कि (BJP) सांसद मुखिया के पति से मिलने जा रहे थे, तभी उन पर फायरिंग की गई। गौरतलब है कि इससे पहले सारण लोकसभा क्षेत्र में भी आरजेडी (RJD) उम्मीदवार रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के एक बूथ पर जाने के बाद बवाल हुआ था, जिसके बाद हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे।

Tag: #nextindiatimes #BJP #RJD #bihar

RELATED ARTICLE

close button