जम्मू। जम्मू के रामबन में गुरुवार देर रात एक कार 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे (accident) में 10 लोगों की मौत हो गई। हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (National Highway) 44 पर रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में हुआ। जम्मू में सुबह से काफी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बचाव अभियान भी प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें-गाजीपुर बस हादसे में 24 से ज्यादा लोग जिंदा जले, CM योगी ने किया ये ऐलान
हादसे (accident) में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। रेस्क्यू टीम (rescue team) के मुताबिक पैसेंजर कैब श्रीनगर से जम्मू जा रही थी, लेकिन भारी बारिश के चलते फिसलकर खाई में गिर गई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर एक यात्री टैक्सी गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ (SDRF) और सिविल क्यूआरटी रामबन की टीम मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
अधिकारियों ने कहा, “दुर्घटनास्थल से दस शव बरामद किए गए हैं।” हादसे (accident) की सूचना मिलने के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने कहा, “हालांकि लगातार बारिश और अंधेरे के कारण शुरू में बचाव अभियान में बाधा आई, लेकिन शुक्रवार सुबह इसे फिर से शुरू किया गया।” रेस्क्यू (rescue) ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन बचाव अभियान चला रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक कैब अनियंत्रित होने से 300 मीटर खाई में गिरी। जिसकी जानकारी हमें लगभग 1 बजे के आस पास मिली। कैब यात्रियों को लेकर कश्मीर जा रही थी, तभी यह हादसा (accident) हुआ। शवों को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। हादसे पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने सड़क दुर्घटना को लेकर डीसी रामबन बशीस-उल हक से बात की है।
Tag: #nextindiatimes #accident #jammu #nationalhighway