अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले के डकसुम में एक भीषण हादसा (accident) हो गया। इस दुर्घटना (accident) में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग किश्तवाड़ (Kishtwar) के निवासी थे।
यह भी पढ़ें-अब कुपवाड़ा में भी मुठभेड़ शुरू, सेना के जवानों ने आतंकियों को घेरा
जानकारी के अनुसार परिवार किश्तवाड़ (Kishtwar) से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा था। तभी वे इस हादसे का शिकार हो गए। हादसे में शामिल इम्तियाज, पेशे से पुलिसकर्मी (policeman) थे। इसके साथ ही कार में पांच बच्चे और दो महिलाएं शामिल थीं। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में शामिल पति-पत्नी की पहचान इम्तियाज और उनकी बेगम अफरोजा के रूप में हुई है।
दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले में कोकरनाग के डक्सुम इलाके के पास एक वाहन के लुढ़कने से ये हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार JK03H9017 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सूमो गाड़ी जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ (Kishtwar) से आ रही थी और डक्सुम (Anantnag) के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई।
इस हादसे (accident) में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें 5 बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष (policeman) शामिल हैं। इस बीच इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे (accident) की वजह पता की जा रही है। वहीं, रोड हादसे के बाद हाईवे पूरी तरह जाम हो गया, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की।
Tag: #nextindiatimes #accident #Anantnag