23.5 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

चौथे टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए हैं। उनकी इस चोट ने टीम (Indian team) की चिंता बढ़ा दी है। बैटिंग (batting) करने के दौरान गेंद उनके बाएं पैर के घुटने में लगी जिसके बाद वह बाहर चले गए और आइस पैक लगाकर बैठ गए।

यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 2nd Test: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों (Test match) की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। रोहित (Rohit Sharma) के तब तक फिट होनी की पूरी उम्मीद है। रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। वह उस समय भारत में ही थे और अपने बेटे के जन्म के बाद अपनी पत्नी के साथ समय बिता रहे थे। एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) मैच में उन्होंने वापसी की थी।

हालांकि रोहित (Rohit Sharma) इस मैच में बतौर कप्तान और बल्लेबाज फेल रहे थे। उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Indian team) जीत नहीं पाई थी। पहले टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और टीम को जीत दिलाई थी। अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो बुमराह ही कप्तानी करेंगे। हालांकि, रोहित की स्थिति इतनी गंभीर नहीं है कि वह मैच से बाहर हो जाएं। वैसे भी चौथे टेस्ट मैच (Test match) में अभी चार दिन का समय है।

पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाया था लेकिन रोहित (Rohit Sharma) के आने के बाद से टीम अपनी लय में नहीं दिखी है। दूसरे टेस्ट मैच में तो टीम का बुरा हाल हुआ था। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच (Test match) में भी टीम लचर प्रदर्शन की शिकार हुई थी। जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और रवींद्र जडेजा की पारियों ने किसी तरह भारत पर से फॉलोऑन का खतरा टाला था और मैच ड्रॉ कराने में अहम रोल निभाया था।

Tag: #nextindiatimes #RohitSharma #Indianteam

RELATED ARTICLE

close button