22.5 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

कनाडा के अफसर आतंकी हमलों में शालिम, भारत सरकार ने लिस्ट की जारी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में काफी ज्यादा कड़वाहट घुल चुकी है। इसी बीच भारत सरकार (Indian government) ने भगोड़े आतंकवादियों (terrorist) की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कनाडाई सीमा सेवा एजेंसी (Canadian Border Service Agency) के अधिकारी का नाम और तस्वीर शामिल है। भारत ने ये लिस्ट ट्रूडो सरकार (Justin Trudeau) को सौंपी है।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

जानकारी के मुताबिक संदीप सिंह सिद्धू (Sandeep Singh Sidhu) प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का सदस्य और सीबीएसए कार्यरत है। सिद्दू पर पंजाब में आतंकी (terrorist) गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने इस हफ्ते आरोप लगाया कि भारतीय राजनायिक कनाडा में सिख अलगाववादियों को निशाना बना रहे हैं। उनका आरोप है कि भारत सरकार (Indian government) को उनके बारे में जानकारी साझा करके उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

उनके मुताबिक शीर्ष भारतीय अधिकारी उस जानकारी को अपराध समूहों को दे रहे हैं जो कनाडा के नागरिक इन कार्यकर्ताओं को ड्राइव-बाय शूटिंग, जबरन वसूली और यहां तक कि हत्या का निशाना बना रहे हैं। दूसरी ओर भारत (Indian government) ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय (External Affairs) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त और पांच अन्य राजनयिकों को देश से निकाल दिया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार संदीप सिंह सिद्धू (Sandeep Singh Sidhu), सीबीएसए का कर्मचारी है और प्रतिबंधित संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का सदस्य है। उस पर पंजाब में आतंकवादी (terrorist) गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है। कहा जा रहा है कि संदीप सिंह सिद्धू के पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकवादी (terrorist) लखबीर सिंह रोडे और आईएसआई के अन्य गुर्गों के साथ संबंध थे। माना जा रहा है कि 2020 में बलविंदर सिंह संधू की हत्या में उसकी भूमिका थी।

Tag: #nextindiatimes #terrorist #Indiangovernment #Canada

RELATED ARTICLE

close button