लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शहीद पथ से लेकर नादरगंज तक सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अवैध कब्जों पर प्रशासन (administration) ने कार्रवाई की। सरोजनी नगर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान (campaign) चलाया और कानपुर रोड की दोनों पटरियों और फुटपाथों से अवैध कब्जे हटाए गए।
यह भी पढ़ें-ये है लखनऊ की सबसे डरावनी जगह, सूरज ढ़लने के बाद कोई नहीं जाता यहां
लखनऊ (Lucknow) में गुरुवार को सरोजनी नगर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। जॉइंट पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। एसीपी ट्रैफिक आईपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहीद पथ से नादरगंज तिराहे तक कार्रवाई की। कानपुर रोड की दोनों पटरियों और फुटपाथों से अवैध कब्जे हटाए गए। चिल्लावां बाजार और अमौसी मेट्रो स्टेशन के नीचे लगी दुकानों को भी हटाया गया।
इस अभियान के तहत चिल्लावा बाजार और अमौसी मेट्रो स्टेशन के नीचे लगी दुकानों को भी हटाया गया। टीएसआई दुर्ग विजय राय ने बताया कि अभियान के दौरान लगभग 40 वाहनों का चालान काटा गया। एसीपी ट्रैफिक आईपी सिंह ने चेतावनी दी कि अगले दिन से अगर कोई दुकान सड़क पर लगी मिली तो सामान जब्त कर थाने में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
पुलिस ने दुकानदारों को समझाया कि सड़क पर दुकानें लगाने से यातायात प्रभावित होता है। अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना और लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा देना है। एसीपी ने बताया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा। यह अभियान सरोजनी नगर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए चलाया गया है।
(रिपोर्ट- राजेश सिंह, लखनऊ)
Tag: #nextindiatimes #Lucknow #police