31 C
Lucknow
Saturday, October 18, 2025

धनतेरस पर खरीद रहे हैं सोना, इस ऐप से करें चेक असली है नकली

टेक्नोलॉजी डेस्क। आज Dhanteras 2025 का त्योहार मनाया जा रहा है। दीवाली की शुरुआत धनतेरस के साथ हो जाती है। इस मौके पर सोना खरीदने वालों की संख्या बढ़ जाती है। लोगों के लिए सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि जो ज्वेलरी वे खरीद रहे हैं, वो असली है या नहीं। भारत में BIS गोल्ड की प्योरिटी को रेगुलेट करता है और अब ग्राहक BIS Care ऐप के जरिए डिजिटल तरीके से अपने हॉलमार्क की जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-धनतेरस पर क्यों खरीदे जाते हैं सोना-चांदी और नए बर्तन, इस राजा से जुड़ी है कहानी

भारत में जून 2021 से गोल्ड ज्वेलरी और आर्टिफैक्ट्स के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी गई है। किसी हॉलमार्क्ड आइटम पर आमतौर पर तीन अहम निशान होते हैं- BIS का लोगो, प्योरिटी मार्क जैसे 22K916 (जहां 916 का मतलब 91.6% शुद्धता) और एक HUID कोड। ये HUID छह अंकों वाला अल्फान्यूमेरिक आईडी होता है, जो ज्वेलरी की ऑनलाइन वेरिफिकेशन में काम आता है।

BIS Care ऐप से जांच कैसे करें?

सबसे पहले ऐप डाउनलोड करें। Google Play Store या Apple App Store से BIS Care ऐप इंस्टॉल करें। इसके बाद मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें। ऐप खोलें और अपना मोबाइल नंबर डालकर बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा करें। फिर ‘Verify HUID’ सेलेक्ट करें। अब होम स्क्रीन पर ‘Verify HUID’ ऑप्शन पर टैप करें, HUID कोड डालें। इसके बाद ज्वेलरी पर इन्ग्रेव्ड हुआ छह-अंकों वाला HUID कोड खोजें और उसे ऐप में टाइप करें।

स्क्रीन पर दिखेगी ये जानकारी:

ज्वेलर का नाम और रजिस्ट्रेशन
हॉलमार्किंग सेंटर का नाम
आइटम का टाइप और प्योरिटी

अगर ऐप में दिखे डेटा ज्वेलरी और बिल पर लिखे मार्क्स से मैच करते हैं, तो हॉलमार्क असली है। अगर जानकारी मेल नहीं खाती या HUID इनवैलिड है, तो ऐप के ‘Complaints’ सेक्शन में शिकायत दर्ज करें।

Tag: #nextindiatimes #Dhanteras2025 #Gold

RELATED ARTICLE

close button