26.2 C
Lucknow
Tuesday, July 29, 2025

खरीद लें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, ड्राइविंग लाइसेंस की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

ऑटो डेस्क। भारत में कई सेगमेंट में इलेक्‍ट्रिक वाहनों की बिक्री की जाती है। अधिकतर स्‍कूटर्स को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत होती है लेकिन कुछ ऐसे electric scooters भी हैं जिनको चलाने के लिए किसी भी तरह से ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं होती। चलिए जानते हैं कौन से हैं वो बेहतरीन स्‍कूटर्स?

यह भी पढ़ें-Honda City का जबरदस्त मॉडल लांच, स्पोर्ट लुक के साथ ये हैं कमाल के फीचर्स

भारत में किसी भी तरह के वाहन को चलाने के लिए वैसे तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत होती है लेकिन लो स्‍पीड वाले electric scooters जिनकी अधिकतम स्‍पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। ऐसे वाहनों को चलाने के लिए लाइसेंस की जरुरत नहीं होती। ऐसे स्‍कूटर्स की मोटर पावर भी 250 किलोवाट से कम होती है।

Yulu Wynn:

यूलू की ओर से भी Yuku Wynn electric scooters को ऑफर किया जाता है। इसकी अधिकतम स्‍पीड भी 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इस स्‍कूटर में फिक्‍स बैटरी की जगह रिमूवेबल बैटरी दी जाती है। इसकी कीमत 55555 रुपये है।

Okinawa R30:

भारतीय बाजार में कम स्‍पीड वाले इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर Okinawa R30 को भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। एक बार चार्ज करने के बाद इसे 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 61998 रुपये है।

Zelio Little Gracy:

जेलियो की ओर से लिटिल ग्रेसी इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। इसको सिंगल चार्ज में 70 से 75 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 49500 रुपये (EVs under 70000) है।

Kinetic Green Zing:

काइनेकटिक ग्रीन की ओर से भी Kinetic Green Zing इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की बिक्री की जाती है। सिंगल चार्ज में इसे 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 75990 रुपये है।

Tag: #nextindiatimes #electricscooters #automobile

RELATED ARTICLE

close button