36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी से बुमराह-यशस्वी बाहर, इन दो नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम की अपडेटेड टीम की घोषणा कर दी है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।

यह भी पढ़ें-Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मुकाबले का क्रेज, मिनटों में बिके टिकट

BCCI के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। बुमराह को इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। वह इससे पूरी तरह उबर नहीं पाए।

बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में भारत की हालिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में थे, जहां उन्होंने 32 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। हालांकि, सिडनी में सीरीज (Champions Trophy) के पहले मैच के आखिरी दिन पीठ की चोट के कारण वह बाहर बैठे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 19 फरवरी से शुरू होने वाली है, जिसमें दुनिया की शीर्ष आठ वनडे टीमें हिस्सा लेंगी। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, क्योंकि उसने पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है, जिसके कारण ICC ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। भारत के ग्रुप-स्टेज अभियान में बांग्लादेश (20 फरवरी), पाकिस्तान (23 फरवरी) और न्यूजीलैंड (2 मार्च) के खिलाफ मैच शामिल हैं। अगर भारत आगे बढ़ता है तो सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे, जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा।

Tag: #nextindiatimes #ChampionsTrophy #JaspritBumrah

RELATED ARTICLE

close button