स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australian team) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (Test match) के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पहले दिन दोनों ही टीमों के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और बुरी तरह से फेल रहे। पर्थ के ओप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में खेले जा रहे इस मैच में अभी तक तेज गेंदबाजों (bowlers) का जलवा देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास
पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर ढाया तो फिर भारतीय गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों (Australian team) ने शुरुआती दो सेशन में भारतीय टीम को 150 रनों पर ढेर कर दिया। भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच (Test match) खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल (KL Rahul) ने 26 रनों का योगदान दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी दबाव में ला दिया है।

स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया (Australian team) ने सात विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली। पहला मैच (Test match) खेल रहे हर्षित राणा को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया (Australian team) की तरफ से जोस हेजलवुड ने चार विकेट लिए। मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले।
इससे पहले इस मैच (Test match) में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दिया है। दोनों ने अभी तक प्रभावित किया है।
Tag: #nextindiatimes #Testmatch #Australianteam