34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

यूपी पुलिस में इन पदों के लिए निकली बंपर भर्तियां, यहां जानें पूरी डिटेल

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो गई है। उन्हें नव वर्ष पर स्वर्णिम अवसर मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप्र पुलिस (UP Police) भर्ती (Recruitment) व प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती-2023 की अधिसूचना जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल पदों पर भर्ती की घोषणा, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

यह उप्र पुलिस (UP Police) में अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती है। इनमें 20 प्रतिशत पदों पर महिला आरक्षियों की भर्ती होगी। इसके अनुसार महिलाओं के लिए 12,049 पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी। 27 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन (application) किए जा सकेंगे। आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2024 होगी। शुल्क समायोजन व आवेदन (application) में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है।

अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर (UP Police) भर्ती प्रकिया से जुड़ी सभी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं। योगी सरकार में मार्च 2017 से उप्र पुलिस (UP Police) में 1.60 लाख से अधिक पदों पर भर्ती हो चुकी है। इनमें आरक्षी व समकक्ष पदों पर 1.33 लाख से अधिक भर्तियां हुई हैं।

UP Police Bharti 2022 : 26000 से अधिक कांस्टेबल की होगी भर्ती, जानें कितने  मार्क्स की होती है निगेटिव मार्किंग - up police bharti 2022 know negative  marking scheme of up police constable ...

भर्ती बोर्ड (Recruitment Board) के वर्ष 2018 में गठन के बाद मार्च 2017 तक पुलिस (UP Police) में 49,965 पदों पर भर्तियां हुई थीं। भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष/डीजी रेणुका मिश्रा के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस के कुल 60,244 पदों में सामान्य श्रेणी के 24,102 पद होंगे। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 6,024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 पद तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 1,204 पद आरक्षित हैं।

महिला व पुरुष के लिए शिक्षा व आयु भी निर्धारित आरक्षी के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अथवा सरकार से मान्यता प्राप्त इसके समकक्ष योग्यता अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। ऐसे पुरुष अभ्यर्थी (UP Police) के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने एक जुलाई, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 22 वर्ष की आयु पूरी न की हो।

Tag: #nextindiatimes #UPPolice #application #Recruitment

RELATED ARTICLE