ऑटो डेस्क। कावासाकी (Kawasaki) की ओर से भारतीय बाजार (Indian market) में 300 सीसी सेगमेंट में Kawasaki Ninja 300 को ऑफर किया जाता है। जानकारी के मुताबिक अगर इस बाइक को इस महीने में खरीदा जाता है तो हजारों रुपये की बचत की जा सकती है।
यह भी पढ़ें-Tata ने लांच किया Harrier EV का Stealth Edition, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
निर्माता (Kawasaki) की ओर से इस बाइक के 2024 वर्जन पर ही इस महीने हजारों रुपये के डिस्काउंट ऑफर को दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक के 2024 वर्जन पर इस महीने अधिकतम 84 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। कावासाकी की ओर से मई के आखिर में 2025 वर्जन को लॉन्च किया गया था। जिसके बाद 2024 की बची यूनिट्स का स्टॉक खत्म करने के लिए इस ऑफर को दिया जा रहा है।

कावासाकी निंजा 300 बाइक में कंपनी 296 सीसी की क्षमता का फोर स्ट्रोक पैरलल ट्विन इंजन देती है। जिससे बाइक को 29 किलोवाट की पावर और 26.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्पीड ट्रांसमिशन को दिया जाता है।Kawasaki Ninja 300 में हीट मैनेजमेंट तकनीक, डिस्क ब्रेक, एनालाॅग डिस्प्ले, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क जैसे फीचर्स (Kawasaki Ninja 300 Bike Features) को दिया जाता है। इसमें लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटैलिक मून डस्ट ग्रे जैसे रंंगों के विकल्प मिलते हैं।
कावासाकी (Kawasaki) की ओर से 2024 मॉडल की महाराष्ट्र में कीमत 3.43 लाख से लेकर 3.45 लाख रुपये के बीच है। जिसमें 84 हजार रुपये का डिस्काउंट भी शामिल है। इसके 2025 वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 3.43 लाख रुपये है। हालांकि बाइक खरीदने के समय शोरूम पर जाकर सही ऑफर की जानकारी ली जा सकती है।
Tag: #nextindiatimes #KawasakiNinja300 #Automobile