31.8 C
Lucknow
Thursday, July 10, 2025

जून के महीने में इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, यहां देखें लिस्ट

ऑटो डेस्क। जीप इंडिया जून 2025 में अपनी पॉपुलर SUV Jeep Compass, Meridian और Grand Cherokee पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही जीप की इन गाड़ियों पर और भी कई ऑफर दिए जा रहे हैं, जिसमें कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर जैसे बेनेफिट्स शामिल है। इस महीने मारुति सुजुकी की गाड़ियों पर भी जबरदस्त छूट (discount) मिल रही है।

यह भी पढ़ें-आ गई होंडा की दो नई कम्यूटर बाइक, मिलेगा शानदार TFT डिस्प्ले

मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाली सबसे सस्ती कार इग्निस (Ignis) हैचबैक के पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 30000 रुपये का कंस्यूमर ऑफर, 15000 रुपये से 30000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 2100 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट (discount) मिल रहा है। मैनुअल वर्जन पर कुल 57,100 रुपये तक की छूट मिल सकती है। मारुति सुजुकी जिम्नी (Jimny) के अल्फा वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है।

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) के पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर कुल 1.02 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है, जिसमें कैश डिस्काउंट के रूप में 30,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस के रूप में 25,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2100 रुपये की अतिरिक्त छूट (discount) शामिल है। मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर फ्रॉन्क्स (Fronx) के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 60,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

आप अगर किफायती और अच्छी परफॉर्मेंस वाली सेडान खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति सुजुकी सियाज (Ciaz) पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट (discount) और 25,000 से 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। कुल 40,000 रुपये तक का फायदा आपको हो सकता है। मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी एक्सएल6 (XL6) के सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस के रूप में आपको 20 हजार से 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Tag: #nextindiatimes #discount #cars

RELATED ARTICLE

close button