17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में ढही बिल्डिंग, अब तक 8 की मौत; 28 घायल

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) में कल शाम एक बड़ा हादसा (accident) हो गया। शहीद पथ पर एक बिल्डिंग (Building) गिर गई। मलबे में दबकर 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 घायल हुए हैं। कांप्लेक्स (Building) में दवा और इंजन ऑयल कंपनियों समेत चार गोदाम थे, जिसमें 30 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। वहीं, रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) जारी रहा।

यह भी पढ़ें-69000 शिक्षक भर्ती पर बवाल, अभ्यर्थियों ने घेरा मंत्री संजय निषाद का आवास

दरअसल सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) में शनिवार को एक बिल्डिंग गिर गई थी। पुलिस ने बताया कि इमारत (Building) को करीब चार साल पहले बनाया गया था। हालांकि बिल्डिंग (Building) में अभी भी कुछ काम चल रहा था। शनिवार शाम को 4:45 बजे अचानक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। हादसे (accident) के वक्त ग्राउंड फ्लोर पर लोग काम कर रहे थे।

राहत आयुक्त जीएस नवीन ने रविवार को बताया कि एसडीआरएफ (SDRF) ने बचाव अभियान (rescue operation) के दौरान तीन लोगों के शव बरामद किए हैं, जिनकी पहचान राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के रूप में हुई है। अब तक आठ लोगों की मौत हुई है। मृतकों में जसप्रीत सिंह साहनी, धीरज गुप्ता, पंकज तिवारी, अरुण सोनकर, राकेश लखन पाल, राज किशोर, रुद्र यादव और जगरूप सिंह शामिल हैं।

इसके साथ ही 5 महिलाओं समेत 28 लोग घायल हुए हैं। घायलों का लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल (Lok Bandhu Hospital) समेत अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, इमारत (Building) के ग्राउंड फ्लोर पर मोटर वर्कशॉप और गोदाम था। पहली मंजिल पर मेडिकल गोदाम और दूसरी मंजिल पर कटलरी का गोदाम था। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

Tag: #nextindiatimes #Building #lucknow #transportnagar

RELATED ARTICLE

close button