22 C
Lucknow
Monday, February 3, 2025

Budget 2025: मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 75000 सीटें, IIT में होगा विस्तार

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में देश का आम बजट पेश कर दिया है। इस दौरान उन्होंने एजुकेशन सेक्टर को लेकर कई अहम घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री ने कहा, देश में 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे जो कि AI पर आधारित होंगे। इन सेंटर्स के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट (Budget) जारी किया गया है। उन्होंने आईआईटी में विस्तार की भी बात कही।

यह भी पढ़ें-बजट में किसानों को सौगात, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का हुआ ऐलान

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा, पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में छात्रों की संख्या 100% बढ़ी है। ऐसे में, “साल 2014 के बाद बनाए गए 5 आईआईटी में 6,500 छात्रों के लिए एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। वित्त मंत्री ने Budget में यह भी बताया कि आईआईटी पटना में छात्रावास और बुनियादी सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही कौशल विकास के लिए 5 नेशनल सेंटर्स ऑफ excellence स्थापित किए जाएंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि अगले पांच वर्षों में 50,000 सरकारी स्कूलों में अटल Tinkering लैब स्थापित की जाएंगी। उन्होंने अपने बजट (Budget) भाषण में घोषणा कि, ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को सभी सरकारी माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों तक भी बढ़ाया जाएगा। साथ ही स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये की गई।

वित्त मंत्री ने आईआईटी में विस्तार करने के साथ-साथ मेडिकल काॅलेजों में भी सीटें बढ़ाने का Budget में एलान किया है। निर्मला सीतामरण के अनुसार देश भर के मेडिकल कॉलेजों में अगले पांच वर्षों में मेडिकल की 75,000 सीटें और बढ़ाई जाएंगी। वहीं, फिलहाल, 1,12,112 सीटें, जिन पर स्टूडेंट्स को दिया जाता है। अब सीटों की संख्या में इजाफा होने के चलते अब मेडिकल छात्र-छात्राओं को बेहद फायदा होगा।

Tag: #nextindiatimes #Budget2025 #NirmalaSitharaman

RELATED ARTICLE

close button