29 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

Budget 2024: वित्त मंत्री ने की शिक्षा और रोजगार के लिए की बड़ी घोषणाएं

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहला बजट (Budget 2024) केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज लोकसभा में प्रस्तुत किया जा रहा है। पूर्व वर्षों के दौरान पेश किए गए बजट (Budget 2024) के अनुसार ही इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि वित्तमंत्री द्वारा शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार (employment) को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।

यह भी पढ़ें-बजट भाषण शुरू होते ही चढ़ने लगा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी

शिक्षा (education), कौशल विकास और रोजगार के लिए इस वित्त वर्ष में 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। महिलाओं के लिए पहली बार (Budget 2024) में नौकरी पर अतिरिक्त वेतन का प्रावधान। इसके अलावा हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना (Loan Scheme) में संशोधन का प्रस्ताव। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि (loan amount) के 3% की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे।

कामकामी महिलाओं के लिए महिला हॉस्टल और शिशु गृहों की स्थापना की जाएगी। केंद्रीय बजट 2024-25 (Budget 2024) में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए ई-वाउचर (E-vouchers) हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे लोन राशि के 3 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे।

(Budget 2024) में महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये। पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (ndia Post Payment Bank) की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी। राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना का समापन कर दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #Budget #education

RELATED ARTICLE

close button