लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 का बिगुल बज चुका है। इस बीच शुक्रवार को बसपा (BSP) ने यूपी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों (candidates) की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 प्रत्याशियों (candidates) का ऐलान किया गया है। इस सूची के जारी होने के बाद अब यूपी की आजमगढ़ (Azamgarh) और घोसी सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव: मायावती का बड़ा ऐलान, गठबंधन को लेकर साफ की तस्वीर
बसपा (BSP) ने आजमगढ़ (Azamgarh) से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद (अयोध्या) से सच्चिदानंद पांडे, बस्ती से दयाशंकर मिश्र, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य, रॉबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को उतारा है। इसमें 3 ब्राह्मण कैंडिडेट (candidate) हैं, वहीं 2 मुस्लिम चेहरे शामिल हैं। आजमगढ़ (Azamgarh) से राजभर समाज से और घोसी से चौहान प्रत्याशी (candidate) उतारने से मुकाबला रोचक होने वाला है।

इससे पहले बसपा (BSP) 36 कैंडिडेट को उतार चुकी है। अब 9 और मिलाकर यूपी की 45 सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं। बची 35 सीटों पर प्रत्याशियों (candidates) के नाम फाइनल होने बाकी हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी। यहां पर ज्यादातर सीटें मुस्लिम बहुल हैं। इसलिए मायावती (Mayawati) ने 16 सीटों पर 7 मुस्लिम चेहरे उतारे हैं।
लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha election) मैदान में अकेले ही उतरने वाली बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) यूपी में लगभग 40 चुनावी रैलियां करेंगी। मायावती (Mayawati) की प्रदेश में पहली रैली 14 अप्रैल को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में होगी। मायावती (Mayawati) के राजनीतिक उत्तराधिकारी और बसपा (BSP) के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद छह अप्रैल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #BSP #Azamgarh #Mayawati