36.8 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

अमित शाह के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन करेगी BSP, मायावती का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ 24 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है। एक्स पर की गई पोस्ट में मायावती ने कहा कि शाह की टिप्पणी से लोगों के दिलों को ठेस पहुंची है।

यह भी पढ़ें-अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर भड़का विपक्ष, कांग्रेस ने की माफी की मांग

उन्होंने (Mayawati) कहा कि देश के दलितों, वंचितों और अन्य उपेक्षित लोगों के आत्मसम्मान और मानवाधिकारों के लिए अतिमानवीय और कल्याणकारी संविधान के रूप में मूल पुस्तक के रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भगवान के समान पूजनीय हैं। अमित शाह (Amit Shah) द्वारा उनका अनादर करना लोगों के दिलों को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने मांग की कि गृह मंत्री अपना बयान वापस लें।

मायावती (Mayawati) ने कहा, ऐसे महापुरुष के बारे में संसद में उनके द्वारा कहे गए शब्दों से देश के सभी वर्गों के लोग काफी आक्रोशित व आक्रोशित हैं। अंबेडकरवादी BSP ने उनसे अपने बयान को वापस लेने व पश्चाताप करने की मांग की है, जिस पर अब तक अमल नहीं हुआ है। ऐसे में अगर मांग पूरी नहीं हुई तो BSP ने देश भर में आवाज उठाने की बात कही है। इसीलिए अब पार्टी ने इस मांग के समर्थन में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उस दिन देश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूरी तरह शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

बसपा प्रमुख (Mayawati) ने कहा कि उनकी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर को समर्पित है, जिन्होंने वंचितों/बहुजनों को अपने पैरों पर खड़ा करने व स्वाभिमान के साथ जीने के लिए जीवन भर संघर्ष किया तथा उन्हें आरक्षण समेत कई कानूनी अधिकार दिलाए। उन्होंने कहा, इसलिए अगर कांग्रेस, BJP आदि दल बाबा साहब का दिल से सम्मान नहीं कर सकते तो उनका अनादर भी नहीं करना चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #BSP #Mayawati #AmitShah

RELATED ARTICLE

close button