30 C
Lucknow
Sunday, May 19, 2024

BSP ने PM मोदी के खि‍लाफ इस दि‍ग्‍गज को मैदान में उतारा, नए पैंतरे से सब हैरान

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में अब मायावती की पार्टी बसपा (BSP) काफी सक्रिय नजर आ रही है। हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रैली का आगाज कर यूपी में चुनावी बिगुल फूंका है और अब उनके एक और निर्णय ने सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने हमेशा हॉट टॉपिक रहे पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ अपने पत्ते खोल दिए हैं और मुस्लिम कैंडिडेट (Athar Jamal Lari) को उनके सामने मैदान में उतार दिया है।

यह भी पढ़ें-यूपी में मायावती ने बजाया चुनावी बिगुल, भाजपा को खूब सुनाई खरी-खोटी

वाराणसी लोकसभा सीट पर बसपा (BSP) ने पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव लगाया है। बसपा (BSP) ने अतहर जमाल लारी (Athar Jamal Lari) को पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। अतहर कौमी एकता दल, समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं। वह सपा से बगावत के बाद बसपा (BSP) में शामिल हुए थे। अब बसपा (BSP) ने उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की टेंशन बढ़ गई है।

साल 2009 में राष्ट्रीय राजनीति में कद्दावर छवि रखने वाले भाजपा नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी (Dr. Murli Manohar Joshi) को वाराणसी लोकसभा सीट पर माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से कड़ी टक्कर मिली थी। मतदान के दिन अंतिम दौर में हिंदू मतों के ध्रुवीकरण के चलते जोशी की नैया पार लगी थी। साल 2009 में वाराणसी सीट पर बसपा (BSP) का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। बसपा (BSP) प्रत्याशी मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) दूसरे स्थान पर रहे।

राजनीतिक दलों का लंबा अनुभव रखने वाले लारी (Athar Jamal Lari) की शहर में और विशेष रूप से अल्पसंख्यक वर्ग में अच्छी पहचान है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में वकील के रूप में कार्य करते हुए अन्ना हजारे के नेतृत्व में दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए राष्ट्रव्यापी आंदोलन में भी (Athar Jamal Lari) सक्रिय रहे। आम आदमी पार्टी का गठन हुआ तो संस्थापक सदस्यों में रहे। उनका कहना है कि वैचारिक मतभेद के चलते आप से दूरी बनाई और बसपा (BSP) का दामन थामा।

Tag: #nextindiatimes #BSP #PMModi #AtharJamalLari

RELATED ARTICLE