जौनपुर। उत्तर प्रदेश में बसपा (BSP) द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की उलट-पुलट अभी भी जारी है। इसी कड़ी में अब जौनपुर (Jaunpur) से बसपा (BSP) उम्मीदवार का टिकट काट दिया गया है। अब श्रीकला रेड्डी (Srikala Reddy) का टिकट काटकर एक बार फिर श्याम सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-सपा नेता शिवपाल यादव पर दर्ज हुई FIR, मायावती पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
सूत्रों के अनुसार मायावती ने जौनपुर (Jaunpur) लोकसभा सीट से उम्मीदवार के बदलाव पर मुहर लगा दी है। श्याम सिंह यादव सोमवार को इस सीट पर नामांकन दाखिल करेंगे। मायावती के फैसले ने जौनपुर (Jaunpur) लोकसभा सीट के चुनावी गणित को पूरी तरह से बदल दिया है। जौनपुर लोकसभा सीट से धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की पत्नी को टिकट देकर मायावती ने बड़ा दांव खेला था। धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को जमानत मिलने के बाद जौनपुर सीट का गणित बदलता दिख रहा था।

हालांकि, मायावती ने अचानक उनका टिकट बदलने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। श्रीकला (Srikala Reddy) ने जौनपुर (Jaunpur) लोकसभा सीट से बसपा (BSP) के सिंबल पर नामांकन दाखिल किया था। बसपा की ओर से जौनपुर से श्रीकला (Srikala Reddy) के नाम की घोषणा होने के बाद से ही जौनपुर का चुनावी माहौल बदलने लगा था। भाजपा ने इस सीट पर कृपाशंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से यहां से बाबू सिंह कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं।
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर श्याम सिंह यादव नामांकन दाखिल कर सकते हैं। श्रीकला (Srikala Reddy) का टिकट कटने की सूचनाओं के बीच श्याम सिंह यादव ने मायावती के फैसले पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हम हमेशा पार्टी के साथ खड़े रहे हैं। इस फैसले से काफी खुशी है। अब हम जौनपुर (Jaunpur) की जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
Tag: #nextindiatimes #BSP #JAUNPUR #SrikalaReddy