34.5 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

एटा में 3 साल की मासूम से हैवानियत, चॉकलेट का लालच देकर भतीजी से रेप

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में 3 साल की मासूम के साथ रेप (rape) की घटना सामने आयी है। एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में 40 वर्षीय हीरालाल नाम के व्यक्ति ने अपनी ही 3 साल की भतीजी (niece) के साथ रेप किया। आरोपी ने बच्ची को खाने के लिए कुछ चीज दिलाने का लालच देकर अपने घर बुलाया और इस घिनौने काम को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें-एटा महोत्सव में अराजक तत्वों को दिए गए VVIP और A क्लास पास, मचा बवाल

एटा (Etah) जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में बीती रात तीन साल की एक मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाने का आरोप चाचा पर लगा। आरोपी चाचा दुष्कर्म (rape) करने बाद मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में बच्ची को जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन बच्ची की हालत देखकर घबरा गये। देर रात परिजन कोतवाली नगर पहुंचे। वहां उन्होंने आरोपी चाचा (उम्र 40 वर्ष) के विरुद्ध लिखित तहरीर दी।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। उधर बच्ची की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। एटा (Etah) के मेडिकल कालेज में मासूम का इलाज चल रहा है। पुलिस ने देर रात मासूम का मेडिकल परीक्षण करवाया था। (Etah) कोतवाली नगर पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी बच्ची को दुकान से कुछ खाने की चीज दिलाने के बहाने घर से बुलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म (rape) की वारदात को अंजाम दिया।

बच्ची के पिता ने बताया कि उसने फूल की दुकान लगा रखी थी। उसके पास फोन आया तो बताया गया कि किसी ने तुम्हारी बच्ची के साथ दुष्कर्म (rape) किया है। घर पहुंचा, तो देखा वहां मोहल्ले के लोगों की काफी भीड़ थी। इसके बाद वो कोतवाली नगर पुलिस के पास पहुंचे। इस मामले में कोतवाली नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि दुष्कर्म की तहरीर मिली थी। FIR दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #rape

RELATED ARTICLE

close button