36 C
Lucknow
Friday, July 4, 2025

कंधे पर बहन का शव रखकर 5 KM पैदल चले भाई, वीडियो हुआ वायरल

लखीमपुर। लखीमपुर (Lakhimpur) में बाढ़ के बीच बहन के शव को कंधे पर लादकर दो भाई (Brothers) 5 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचे। जब एक भाई थकता तो दूसरा बहन के शव को कंधे पर लादकर चलने लगता। गुरुवार को टाइफाइड (typhoid) से पीड़ि‍त एक किशोरी की मौत हो जाने के बाद साधनों के अभाव में उसके भाइयों (Brothers) को शव को पांच किलोमीटर तक कंधे पर लादकर चलना पड़ा।

यह भी पढ़ें-सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, सिम से भी जुड़े नियमों में हुआ बदलाव

इसके बाद वह अपने घर तक पहुंच सके, तब जाकर बहन के शव का अंतिम संस्कार हो सका। मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम एलनगंज निवासी राजेश अपने भाई (Brothers) व बहन शिवानी (16) के साथ यहां रहकर पढ़ाई करते थे। करीब आठ दिन पहले शिवानी की तबीयत खराब हुई तो उसे एक निजी चिकित्सक (doctor) के यहां दिखाया गया। चिकित्सक (doctor) ने बताया कि उसे टाइफाइड (typhoid) हो गया है और उसका इलाज (treatment) शुरू कर दिया।

दो-तीन दिन में फायदा न होने पर शिवानी को निजी अस्पताल (hospital) में भर्ती करा दिया गया, जहां पर बीते गुरुवार को उसकी मौत हो गई। बहन की मौत होने के बाद भाइयों (Brothers) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। साथ ही उनके सामने विकट समस्या यह भी पैदा हो गई कि वे लोग बहन के शव को किस तरह से अपने घर ले जाएं। किसी वाहन (vehicle) से वे लोग बहन के शव को लेकर अतरिया क्रॉस‍िंग के पास पहुंचे और वहां पर पुलिया कट जाने के कारण नाव से पानी का बहाव पार करके रेल लाइन तक पहुंच गए।

इसके बाद दोनों भाई (Brothers) बारी-बारी से बहन के शव को कंधे पर लादकर लगभग पांच किलोमीटर दूरी तय करके शारदा पुल (Sharda bridge) के पास पहुंचे और वहां से फिर घर को रवाना हो गए। यहीं पर राजेश के पिता देवेंद्र भी मिल गए और सब लोग मिलकर शव को एक वाहन से अपने साथ ले गए। बाढ़ (flood) की विभीषिका के कारण उत्पन्न ऐसे हालात में इस तरह की घटना दिल को झकझोर देने वाली है।

Tag: #nextindiatimes #Brothers #flood

RELATED ARTICLE

close button