25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

पुलिस हिरासत में जीजा-साली की मौत, भड़की भीड़ ने फूंक दिया थाना

Print Friendly, PDF & Email

बिहार। बिहार (Bihar) के अररिया जिले के ताराबाड़ी थाने (police station) में पुलिस कस्टडी (police custody) में एक युवक और नाबालिग लड़की की मौत हो गई। जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची वैसे ही भीड़ ने जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया। पुलिस पर जमकर पथराव हुआ और थाने को आग (fire) के हवाले कर दिया गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने SBI को चुनावी बॉन्ड पर लगाई फटकार, दिया 72 घंटे का समय

बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की से जीजा ने शादी कर ली थी; जिसकी शिकायत जब पत्नी ने ताराबाड़ी थाने (police station) की पुलिस से किया तो दोनों को पुलिस ने हिरासत (police custody) में ले लिया। दोनों साथ ही रह रहे थे। उसने पहली पत्नी और एक बच्चे को छोड़ दिया था। इधर इस घटना पर पुलिस सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों ने थानें में खुदकुशी (suicide) कर ली; जबकि युवक के परिजन इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं।

जीजा-साली की पुलिस कस्टडी (police custody) में मौत से बवाल मच गया। देखते ही देखते पूरा थाना रणक्षेत्र में बदल गया। गुस्साए लोग थाने की ओर कूच कर गए। थाने (police station) में पहले लोगों ने घेरकर पथराव किया। पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। इसी बीच थाने (police station) में आग लगा दी गई। बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी की वजह से मामला शांत हो चुका है।

गांव वालों को खबर मिली थी कि (police custody) में पुलिस की पिटाई से दोनों की मौत हुई है। जबकि इस पर पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। फिलहाल दोनों की मौत कैसे हुई इसको लेकर पुलिस का बयान आना बाकी है। घटना के बाद लड़की के पिता ने युवक पर नाबालिग लड़की का अपहरण कर शादी रचाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया था।

Tag: #nextindiatimes #policecustody #Bihar

RELATED ARTICLE

close button