26.7 C
Lucknow
Wednesday, October 1, 2025

Brixton Storr 500 हुई पेश, जानें कितना दमदार है इंजन और कैसे हैं फीचर्स?

ऑटो डेस्क। Brixton की ओर से भी भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। अभी 500 सीसी सेगमेंट में निर्माता की ओर से ग्‍लोबल स्‍तर पर Brixton Starr 500 को पेश किया गया है। ब्रिक्‍सटन की ओर से नई मोटरसाइकिल के तौर पर 500 सीसी सेगमेंट में नए उत्‍पाद को लॉन्‍च किया गया है।

यह भी पढ़ें-Honda CBR 1000RR-R SP की दमदार वापसी, जानें इस बार क्या है नया?

निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल में 486 सीसी की क्षमता का लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे 47.6 बीएचपी और 43 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें छह स्‍पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में आगे की ओर यूएसडी फॉर्क्‍स, दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, पांच इंच डिस्‍प्‍ले, फॉग लैंप, एलईडी डीआरएल, यूएसबी पोर्ट, टैंक बैग प्रोविजन, पिराली टायर जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में दिसंबर 2025 में ही लॉन्‍च किया जाएगा। तभी इसकी कीमत की जानकारी भी दी जाएगी। लॉन्‍च के समय ही इसकी डिलीवरी से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी।भारतीय बाजार में ब्रिक्‍सटन की नई मोटरसाइकिल स्‍टार 500 को 500 सीसी सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा।

इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield, Triumph, Harley Davidson जैसे निर्माताओं की कई मोटरसाइकिल के साथ होगा। इस बाइक को Honda NX500, Himalayan 450 और Benelli TRK 502X जैसी बाइक्स का सीधा मुकाबला माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत ₹5.50 लाख से ₹5.80 लाख के बीच हो सकती है।

Tag: #nextindiatimes #BrixtonStarr500 #automobile

RELATED ARTICLE

close button