24 C
Lucknow
Thursday, March 13, 2025

BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया टाइम टेबल

बिहार। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार को तृतीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE 3) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अपर सचिव सह परीक्षा (examination) नियंत्रक ने बताया कि TRE 3 परीक्षा 19, 20 व 21 जुलाई को एकल पाली ( Single Shift ) तथा 22 जुलाई को दो पालियों में राज्य के जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें-NEET Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा आज, इस बार नियम बेहद सख्त

आपको बता दें प्रश्न पत्र लीक होने के कारण तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (teacher recruitment examination) को रद्द किया गया था। इस परीक्षा (examination) के माध्यम से शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में 28 हजार 26, मध्य विद्यालयों में 19 हजार 645, माध्यमिक विद्यालयों में 16 हजार 970 तथा उच्च माध्यमिक में 22 हजार 373 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके साथ हीं शिक्षा विभाग (Education Department) के विशेष विद्यालयों में 65 तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में 210, कक्षा छह से 10 में 126 तथा उच्च माध्यमिक में 359 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

तृतीय चरण की परीक्षा (examination) से कुल 88 हजार 99 पदों पर नियुक्ति होनी है। 19 जुलाई को एकल पाली में शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालयों (middle schools) के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय के लिए दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक परीक्षा (examination) आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग (Education Department) की कक्षा एक से पांच के लिए सामान्य, उर्दू व बांग्ला तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में सामान्य विषय के लिए 20 जुलाई को परीक्षा होगी।

21 जुलाई को शिक्षा विभाग के माध्यमिक (कक्षा नौ-10) विद्यालयों में हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत (Sanskrit), अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान विषयों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग में कक्षा छह से 10 के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा विषयों की परीक्षा (examination) होगी। 22 जुलाई को पहली पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) विद्यालयों में सभी विषयों की परीक्षा (examination) होगी।

Tag: #nextindiatimes #examination #BPSC

RELATED ARTICLE

close button