26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

प्रेमिका के पिता की दुकान में लटका मिला प्रेमी का शव, आत्महत्या का शक

अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्रेमिका (lover) के पिता की दुकान के अंदर प्रेमी का संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका हुआ शव मिला। लोगों का कहना है कि उसकी हत्या (murder) करके शव को लटकाया गया है। मामले की सूचना पुलिस (police) को मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें-रंजीत सिंह मर्डर केस में डेरा प्रमुख राम रहीम सहित चार अन्य दोष मुक्त

बता दें टांडा मार्ग स्थित यूनियन बैंक (Union Bank) के पास कल्लू की चाय की दुकान है। उसकी पुत्री से मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर के मोहित का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोहित कल्लू की बेटी से शादी करना चाहता था लेकिन घर वाले तैयार नहीं थे। इससे नाराज होकर मोहित ने प्रेमिका (lover) पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया था, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए बसखारी CHC ले जाया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल (district hospital) रेफर कर दिया गया।

मामले को लेकर प्रेमिका (lover) के परिजनों ने बसखारी थाने में उसके खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। सूचना मिलते ही बसखारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए भेजा। मृतक के घरवालों और परिवार ने यह आरोप लगाया है कि मोहित की हत्या के बाद यहां पर शव को लटकाया गया है।

वहीं एडिशनल SP विशाल पांडे समेत उच्च अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आत्महत्या (suicide) का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post-mortem report) आने के बाद ही (lover) की मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।

Tag: #nextindiatimes #lover #suicide #murder

RELATED ARTICLE

close button