16 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

अश्लील वीडियो से बॉयफ्रेंड कर रहा था ब्लैकमेल, लड़की ने वीडियो बनाते हुए दे दी जान

सिद्धार्थनगर। डुमारियागंज पुलिस की लापरवाही से नाबालिग युवती की जान जाने का आरोप लगा है। दरअसल जिले में 17 साल की लड़की ने वीडियो बनाकर जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 2 दिन तक जिंदगी-मौत से जूझने के बाद मंगलवार सुबह लड़की ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें-मुफ्त की शराब न मिलने पर दबंगों का तांडव, युवक पर चाकू से किया हमला

लड़की ने जो वीडियो बनाया था उसमें उसने बताया कि पिछले 2 महीने से एक युवक उसे ब्लैकमेल (blackmail) कर रहा था। अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दे रहा था। कह रहा था कि अगर कहीं और शादी की तो वीडियो वायरल कर बदनाम कर दूंगा। घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है।

बता दें कुड़ी गांव में रहने वाली एक लड़की का बिजली विभाग में लाइनमैन जोगिंदर से करीब 2 साल से अफेयर था। इसी दौरान जोगिंदर ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। इसके बाद इन्हीं वीडियो को हथियार बनाकर वह लड़की को लगातार ब्लैकमेल करने लगा।

लड़की ने युवक के सभी चैट वायरल कर दिए थे, इसमें लगातार वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इनमें वह धमकी दे रहा है कि मैं तेरी शादी कहीं और नहीं होने दूंगा। अगर शादी कहीं और हुई तो तुझे बदनाम कर दूंगा। मेरे पास तेरे कई वीडियो हैं। घर वालों का आरोप है कि जोगिंदर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देता था। इससे बेटी अंदर ही अंदर टूटती चली गई।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #crime #police

RELATED ARTICLE

close button