17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

गुजरात से दबोचे गए सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग (firing) करने वाले दो आरोपी आखिरकार गुजरात से दबोच लिए गए। सोमवार देर रात मुंबई क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने गुजरात के भुज से दोनों को अरेस्ट किया। इनकी पहचान विक्की साहेब गुप्ता और सागर श्रीजोगेंद्र पाल के तौर पर हुई है, जो बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें आज मुंबई (Mumbai) लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-सलमान के घर फायरिंग में इस गैंग का हाथ, CCTV में दिखाई दिया शूटर

इन दोनों ने सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग (firing) की थी। दोनों बाइक पर सवार होकर आए और 4 राउंड फायर किए। फायरिंग के वक्त सलमान (Salman Khan) अपने घर में ही थे। घटना के बाद सलमान (Salman Khan) के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। एक CCTV फुटेज में दिख रहा है दोनों आरोपियों ने स्पोर्ट्स कैप पहन रखी है और कंधे पर बैग टांगा हुआ था। इस फुटेज में दोनों सलमान के घर की तरफ फायरिंग (firing) करते नजर आ रहे हैं।

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी लॉरेंस गैंग का हिस्सा हैं। Salman Khan को लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी। फायरिंग (firing) की घटना के बाद लॉरेंस के भाई अनमोल ने एक ऑनलाइन पोस्ट में इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी। उसने इस वारदात को ट्रेलर बताया और सलमान (Salman Khan) को वॉर्निंग दी। हालांकि, पुलिस ने इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की है। लॉरेंस कई हाई-प्रोफाइल लोगों के मर्डर के आरोप में इस वक्त तिहाड़ जेल में है।

दोनों आरोपी पनवेल के राधा कृष्ण अपार्टमेंट में रहते थे। यह भी संदेह जताया जा रहा है कि सलमान (Salman Khan) के घर पर हमले से पहले इन्होंने उनके लोनावला स्थित फार्म हाउस की रेकी भी की थी। पुलिस ने आरोपियों की एक बाइक भी जब्त की थी। इस बाइक को सलमान (Salman Khan) के घर से एक किमी दूर माउंट मैरी चर्च के पास छोड़ दिया गया था।

Tag: #nextindiatimes #SalmanKhan #firing #mumbai

RELATED ARTICLE

close button