31 C
Lucknow
Tuesday, October 22, 2024

भारत-चीन के बीच खत्म होगा सीमा विवाद, LAC पर फिर शुरू होगी गश्त

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भारत (India) चीन के बीच सीमा विवाद (LAC) को लेकर बड़ी खबर आई है। दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर समझौता हुआ है। भारत और चीन (China) फिर से पेट्रोलिंग को लेकर सहमत हुए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई। खास बात है कि यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS summit) के लिए रूस की यात्रा से ठीक पहले हुआ है।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी पर बयानबाजी पड़ी भारी, केंद्रीय मंत्री व NDA के 3 नेताओं के खिलाफ शिकायत

बता दें कि रूस में ब्रिक्स की मीटिंग (BRICS summit) 22-23 अक्टूबर को निर्धारित है। LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर समझौते पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पिछले कई हफ्तों में हुई चर्चाओं के परिणामस्वरूप भारत (India)-चीन सीमा क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त व्यवस्था पर सहमति बन गई है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि इससे 2020 में इन क्षेत्रों में उत्पन्न हुए मुद्दों का समाधान हो रहा है।

समझौते के तहत देपसांग और डेमचोक में दोनों देशों की सेनाएं अपनी पुरानी जगह पर आ जाएंगी। इसके साथ ही डिस्इंगेजमेंट के बाद बफर जोन में भी गश्त का रास्ता साफ हो गया है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS summit) के दौरान चीनी (China) राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ संभावित द्विपक्षीय बैठक के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि हाल के हफ्तों में भारत (India) और चीन के बीच कूटनीतिक और सैन्य चर्चाएं चल रही हैं।

अधिकारी ने बताया कि हम अभी भी किसी भी द्विपक्षीय बैठक के लिए समय और विवरण का समन्वय कर रहे हैं। भारत (India) और चीन के बीच साल 2020 से सीमा विवाद है। चीन (China) की तरफ से सीमा पर यथास्थिति में बदलाव के बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव हो गया था। गलवान में चीन (China) और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद से दोनों देशों की तरफ से LAC पर सैनिकों की तैनाती को बढ़ा दिया गया था।

Tag: #nextindiatimes #China #India #BRICSsummit

RELATED ARTICLE

close button