22.5 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

इंदौर में दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए कैंपस

Print Friendly, PDF & Email

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में मंगलवार सुबह दो स्कूलों को बम (bomb) से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक एनडीपीएस और आईपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह मेल तमिलनाडु (Tamil Nadu) से आया था।

यह भी पढ़ें-जैसलमेर में बम के तेज धमाके से गूंजा इलाका, सेना ने पुराने बम को किया डिस्पोज

इसकी सूचना तुरंत (Indore) पुलिस को दी गई। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गई और बिल्डिंग खाली करा दी गई। बच्चों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ता टीम चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है। स्कूलों के बाहर अभिभावकों की भारी भीड़ है। ऐसे में एहतियात के तौर पर पुलिस भी तैनात है।

जानकारी के मुताबिक इंदौर (Indore) के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस और राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के राऊ स्थित आईपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। (Indore) के दोनों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है। दोनों स्कूलों के प्राचार्यों को तमिलनाडु से भेजे गए ईमेल में धमकी दी गई है।

जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत स्कूल को खाली करा लिया। बच्चों को घर भेज दिया गया है। एनडीपीएस में दूसरी शिफ्ट में आए बच्चों को स्कूल ग्राउंड के बाद क्लास में जाने की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें बस से वापस घर भेज दिया गया।

Tag: #nextindiatimes #Indore #bombthreat

RELATED ARTICLE

close button