38.7 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी, नागपुर डायवर्ट

नागपुर। इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट में बम की धमकी (Bomb threat) मिलने के बाद नागपुर (Nagpur) के लिए डायवर्ट किया गया है। बम की धमकी (Bomb threat) जबलपुर (Jabalpur) से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में मिली। इंडिगो (IndiGo) ने इस संबंध में अधिकृत बयान भी जारी किया है। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें-एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, जांच जारी

इंडिगो (IndiGo) के अनुसार जबलपुर (Jabalpur) से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6E 7308 को बम की धमकी (Bomb threat) के कारण नागपुर डायवर्ट कर दिया गया है। 31 अगस्त को इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई थी। तब कोलकाता से बेंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट को उड़ान के तुरंत बाद कोलकाता लौटना पड़ा था। एक यात्री ने इंजन में आग देखी थी लेकिन एयरलाइन या एयरपोर्ट (airport) अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की थी।

टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही इमरजेंसी के कारण पायलट ने विमान (IndiGo) को उतार दिया। बीते दिनों मुंबई से आए एअर इंडिया (Air India) के एक विमान में बम की धमकी (Bomb threat) वाला संदेश मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘हाई अलर्ट’ (high alert) पर रखा गया था। विमान की गहन सुरक्षा जांच के बाद ही आपात स्थिति को हटाया गया। घटना की जांच के लिए वलियाथुरा पुलिस थाने के अधिकारी हवाई अड्डे पर पहुंचे थे।

इससे पहले मई माह में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली से वडोदरा जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई थी, जब चालक दल के एक सदस्य ने विमान (Air India) के शौचालय में एक टिशू पेपर देखा जिस पर “बम” लिखा था। “बम” लिखा (Bomb threat) टिशू पेपर मिलने के बाद विमान की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Tag: #nextindiatimes #IndiGo #Bombthreat #nagpur

RELATED ARTICLE

close button