17 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट, तीन लोगों के उड़ गए चीथड़े, कई घायल

Print Friendly, PDF & Email

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले में रविवार रात हुए विस्फोट (Bomb blast) में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के खैरतला गांव में हुई, जहां विस्फोट के कारण एक कंक्रीट के मकान (house) की छत और दीवार का बड़ा हिस्सा ढह गया। विस्फोट के बाद धुएं के बीच मलबे से तीन लोगों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें-दिल्ली के 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कई स्कूल हुए बंद

रविवार रात करीब 10 बजे खैरतला गांव (village) में एक घर के अंदर भीषण विस्फोट (Bomb blast) हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि छत और मकान का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया। स्थानीय निवासियों ने मलबे में तीन लोगों के शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सागरपाड़ा थाने की पुलिस टीम (police) और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। विस्फोट स्थल से भारी मात्रा में छर्रे और बम बनाने का सामान बरामद किया गया।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान मामून मोल्ला, सगीरुल सरकार और मुस्तकिन शेख के रूप में हुई है। तीनों खैरतला गांव के रहने वाले थे। पुलिस (police) ने तीनों शवों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों ने दावा किया है कि उनके रिश्तेदारों की हत्या बम विस्फोट (Bomb blast) करके की गई है। हालांकि पुलिस का मानना ​​है कि वे घर के अंदर बम बना रहे थे और लापरवाही के कारण विस्फोट (Bomb blast) हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई।

बम निरोधक दस्ते की मदद से इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं विस्फोटक कहीं और तो नहीं छिपाए गए हैं। घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश जारी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोटक सामग्री घर में कैसे लाई गई और क्या इसे किसी बड़ी आपराधिक साजिश के लिए तैयार किया जा रहा था। मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #Bombblast #police #WestBengal

RELATED ARTICLE

close button