मणिपुर। मणिपुर (Manipur) के कांगपोकपी जिले में शनिवार को हुए बम ब्लास्ट (Bomb blast) में एक पूर्व विधायक की पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया घटना सैखुल के पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप के घर के पास हुई। हादसे (Bomb blast) में घायल पूर्व विधायक की पत्नी सापम चारूबाला (Sapam Charubala) की अस्पताल (hospital) में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-मुंबई बम धमाकों के दोषी मोहम्मद अली खान की जेल में हत्या, मचा हड़कंप
हालांकि बम किसने लगाया, इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि सपम चारुबाला (Sapam Charubala) पूर्व विधायक की दूसरी पत्नी थी। अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए आगे बताया कि हादसे (Bomb blast) में सपम चारुबाला (Sapam Charubala) विस्फोट में घायल हो गईं और उन्हें सैकुल में एक स्वास्थ्य सुविधा (hospital) में ले जाया गया, इसके बाद उनकी मौत हो गई।

जानकारी के लिए बता दें कि 59 साल की चारुबाला (Sapam Charubala) हाओकिप मैतेई समुदाय से थीं। कुकी-ज़ोमी-प्रभुत्व वाले कांगपोकपी जिले के एकौ मुलम में रहती थीं। जब विस्फोट (Bomb blast) हुआ तो हाओकिप भी अपने घर में थे लेकिन इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई। वहीं 9 अगस्त को टेंग्नौपाल जिले के मोलनोम इलाके में फायरिंग (firing) में चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि फायरिंग (firing) गांव के वॉलंटियर्स और उग्रवादी संगठन यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (UKLF) के सदस्यों के बीच हुई थी। इसमें एक उग्रवादी और 3 वॉलंटियर्स मारे गए। घटना से गुस्साए लोगों ने UKLF के अध्यक्ष एसएस हाओकिप के घर में आग लगा दी। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है। मामले में अब तक किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Tag: #nextindiatimes #Bombblast #firing