नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने महाकुंभ को लेकर टिप्पणी की है, जिस पर सियासी बवाल मच गया है। संसद परिसर (Parliament) में मीडिया से बातचीत करते हुए जया बच्चन ने कहा कि देश में अगर सबसे दूषित जल कहीं है तो वो कुंभ (Maha Kumbh) में है। उसके लिए कोई सफाई नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें-अखिलेश ने लोकसभा में उठाया महाकुंभ हादसे का मुद्दा, की इस्तीफे की पेशकश
उन्होंने कहा कि महाकुंभ (Maha Kumbh) हादसे के बाद पार्थिक शरीरों को गंगा नदी में बहा दी गईं। यही पानी लोगों तक पहुंच रहा है। इस पर कोई सफाई नहीं दे रहे हैं। देश के जो असली मुद्दे हैं, वो कोई नहीं उठा रहा है। अब जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने कई आपत्ति जाहिर की है।
VHP के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि गलत और झूठे बयानों के जरिए सनसनी फैलाने के लिए जया बच्चन (Jaya Bachchan) को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था और भक्ति का आधार है। जहां धर्म, कर्म और मोक्ष मिलता है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज लोकसभा में महाकुंभ (Maha Kumbh) भगदड़ मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा।
बता दें कि सपा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा था कि महाकुंभ में लोगों को VIP ट्रीटमेंट दी जा रही है। इस देश में कमजोर लोगों को कोई नहीं पूछता। उनका कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता। VIP’s आते हैं, नहाते हैं और चले जाते हैं। उनको स्पेशल ट्रीटमेंट दी जाती है। आम आदमी के लिए महाकुंभ में कोई मदद नहीं है। राज्य और केंद्र सरकार को सदन में बताना चाहिए कि कुंभ में क्या हुआ है।
Tag: #nextindiatimes #JayaBachchan #MahaKumbh