ऑटो डेस्क। भारत में कई सेगमेंट में लग्जरी कारों की बिक्री करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता BMW की ओर से 50वीं वर्षगांठ के मौके पर दो कारों को खास एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है। बीएमडब्ल्यू की ओर से भारत में दो कारों को 50 Jahre Edition के साथ लॉन्च कर दिया है।
यह भी पढ़ें-Honda City का जबरदस्त मॉडल लांच, स्पोर्ट लुक के साथ ये हैं कमाल के फीचर्स
निर्माता की ओर से BMW 3 series LWB और M 340i को इस एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि इन दोनों ही कारों की सिर्फ 50 यूनिट्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। निर्माता की ओर से BMW 330 Li M Sport के 50 Jahre Edition में कार्बन फाइबर ट्रिम, 1/50 बैजिंग, एम हाई ग्लॉस शेडो लाइन, हेड्स अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट, वाइड स्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।

वहीं BMW M240i M Sport के 50 Jahre Edition एलईडी हेडलाइट्स, हाई ग्लॉस ब्लैक एम डिजाइन वाले मिरर कैप, रियर स्पॉयलर, 19 इंच जेट ब्लैक अलॉय व्हील्स, रेस कार जैसी सीट्स के साथ कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। बीएमडब्ल्यू 3 series LWB और M 340i की ओर से इसमें दो लीटर की क्षमता का चार सिलेंडर इंजन दिया गया है।
इस कार को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सिर्फ 6.2 सेकेंड में चलाया जा सकता है। BMW M240i M Sport में तीन लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 374 हॉर्स पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। निर्माता की ओर से 330 Li M Sport की एक्स शोरूम कीमत 64 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा दूसरी कार के तौर पर M340i को 76.90 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Tag: #nextindiatimes # BMW3seriesLWB #BMWM340i